Navi Personal loan : आज इस महँगाई के दौर में किसी को भी कभी भी लोन की ज़रूरत हो सकती है। क्या आपको भी लोन की जरूरत है और आप कम ब्याज दर तथा कम समय में loan लेने की सोच रहे हैं। तो Navi एक अच्छा option हैं। आप कम समय अवधि में Navi से Personal Loan ले सकते हैं।
आपको Navi से Personal Loan लेने से पहले कुछ important बातों का पता होना चाहिए। जैसे Navi Loan Eligibility, Navi कितने interest rate पर लोन देता है ? कितने लाख तक आप यहाँ से लोन ले सकते है, document क्या क्या लगता है ?Navi Loan Apply कैसे करे। अपने Loan से जुड़े सारे question का जवाब आपको इस article के माध्यम से मिल जाएगा।
Navi Personal Loan क्या है?
आजकल अगर आप बैंक के माध्यम से Loan लेने का प्रयास करते हैं, तो आपका लंबा समय लोन के Documentation और भाग दौड़ में बीत जाता है। ऐसे में Navi Personal loan 20 लाख तक का Instant Personal Loan प्रदान करती है। के माध्यम से ही आप लोन एप्लीकेशन को केवल कुछ मिनट में ही पूरा कर लेते हैं। लोन एप्लीकेशन पूरा होने के बाद कुछ ही मिनट के अंदर लोन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Features of Navi Personal Loan
Navi Personal Loan Eligibility & criteria
Navi Personal Loan online apply kaise kare?
इस Application को सबसे पहले अपने मोबाइल में install करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है। यह पूरा प्रोसेस इस प्रकार है –
Navi Personal Loan Eligibility Criteria and Documents Required
Navi Personal Loan App Interest rate
Navi Personal Loan Interest Rate की तो 9.9% से 45% प्रतिवर्ष होता है, जिसे आप 3 महीने से 48 महीने मे चुका सकते हैं। अगर आप लोन चुकाने मे देरी करते है तो आपको लेट फी देनी पड़ती है, Prepayment चार्ज और साथ मे GST इत्यादि चार्ज लगता है।
Interest Rate | 9.90% p.a. onwards |
Processing Fee | Up to ₹7,500 |
Loan Amount | Up to ₹20 lakh |
Loan Prepayment | Nil |
Loan Tenure | 3 to 72 months |
Navi Personal Loan Customer Care Number
Navi Personal Loan लेने से पहले या लोन लेने के बाद आपको Customer Care से बात करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
E-Mail Id
hello@navi.com
ALL INDIA NUMBER(S):
81475 44555 (Contact Support)
FAQ’s – Navi Personal Loan
Q.1 क्या मैं बिना पैन कार्ड के इस लोन को ले सकता हूं?
Ans: Navi Personal Loanसे Loan लेने के लिए आपको ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, यदि आपके पास पैन कार्ड मौजूद नहीं है तब यह Loan आपको नहीं मिल पाएगा।
Q.2 क्या Navi एक सुरक्षित मोबाइल ऐप है?
Ans: यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके वर्तमान समय में 24.5 मिलियन से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है। 5 मिलियन से भी ज्यादा Google Play Store पर डाउनलोड है। यह मोबाइल एप्लीकेशन Reserve Bank of India द्वारा रजिस्टर्ड की गई है। यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है जो आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता है।
Conclusion
इस Article मे, हमने आप सभी को पूरे विस्तार से से “Navi Personal Loan Online Apply कैसे करें?” इसकी पूरी जानकारी बताएं है। इस article में बताए गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़कर लोन आवेदन की पूरी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। अभी द्वारा सभी व्यक्तियों को बहुत ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से कम से कम ₹500 और अधिक से अधिक ₹30000 तक मिल रहे हैं ।
अगर आपको एक लाख या उस से अधिक कम रूपयों की आवश्यकता है तो, ऐसे में आप इधर-उधर कहीं से ना ले। सिर्फ और सिर्फ Navi Personal Loan से लोन अप्लाई कर के तुरंत ₹500 से लेकर आधिकतम ₹30000 रूपये तक राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Note
दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमने इस आर्टिकल के जरिए ‘Navi Personal Loan’ करने के बारे में बताया है।
ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले , अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको “Navi से Personal लोन कैसे लें ?” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।