कई बार सही समय पर पैसे के प्रबंध नहीं होने के चलते अच्छे students average बनकर रह जाते हैं। Top Universities में पढ़ने का खर्च लगातार आसमान छूता जा रहा है। कई parents अपने बच्चों की फीस तक नहीं भर पाते हैं। यहीं पर एजुकेशन लोन (Education loan) की जरूरत पड़ती है। यह आपकी शिक्षा में खर्च होने वाली रकम को पूरा करता है। जिसे बाद में आप नौकरी करने के साथ जमा कर देते हैं।
अगर आप भारतीय बैंको से education के लिए Loan लेना चाहते हैं तो कौन से बैंक उसपर कितना interest charge कर रहे हैं? कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं? और उसकी क्या प्रकिया होती है? तो हमारे article में अंत तक बने रहे। आपके सभी double clear करने कि हम पुरी कोशिश करेंगे।
What is Education Loan? क्या होता है एजुकेशन लोन?
Easy Language में बताएं तो 12वीं के बाद की पढ़ाई करने के लिए आप जो लोन बैंक से लेते हैं उसे एजुकेशन लोन कहा जाता है। जो आपके ट्यूशन फीस और होस्टल फीस भरने में मदद करता है। प्राइवेट से लेकर सरकारी बैंक Education Loan ऑफर करते हैं। सरकारी बैंक हमेशा प्राइवेट बैंको से कम इंटरेस्ट पर लोन देते हैं।
Education Loan का उपयोग कहाँ कर सकते हैं?
Education Loan का उपयोग आप निम्नलिखित कार्यों में कर सकते हैं :–
Types of Education Loan
1. स्नाकोत्तर शिक्षा ऋण (Postgraduate Education Loan) :-
जब छात्र Graduate की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थाओं से Loan लेता है तो उसे Postgraduate एजुकेशन लोन कहते हैं। इस Loan का उपयोग आप मास्टर की पढ़ाई करने के लिए कर सकते हैं, जैसे M.Sc, MA, MBA, M.Com आदि।
2. करियर विकास ऋण (Career Development Loan) :-
जब छात्र अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए कोई विशेष कोर्स करता है और उस कोर्स को करने के लिए जब वह बैंक या वित्तीय संस्थाओं से लोन लेता है तो उसे Career Development Loan कहते हैं।
3. पेरेंट्स लोन (Parents Loan) :-
जब माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो इसे Parents Loan कहा जाता है।
4. अंडर ग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan) :-
अगर आप स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, और अब आगे की पढ़ाई विदेश में पूरी करना चाहते हैं. इसके लिए आप आर्थिक मदद पाने के लिए बैंक से Undergraduate Loan ले सकते हैं।
Benefits of Education Loan
Education Loan प्राप्त करने के कई फायदे हैं। जो कि निम्नलिखित है –
Education Loan Interest rate
अलग अलग Bank अलग अलग interest rate पर Education Loan प्रदान करता है।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
IDBI Bank सबसे सस्ता education loan उपलब्ध करवा रहा है। यह प्राइवेट बैंक 6.75% पर education loan दे रहा है।सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक साल के लोन टाइम पीरियड पर 20 लाख रुपए तक का education loan प्रदान करता है। अगर आप IDBI Bank से education loan लेते है तो आपको 29,942 रुपए EMI के तौर पर देने होंगे।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)
Central Bank of India सस्ता education loan देने में दूसरे पायदान पर है। Central Bank of India 20 लाख रुपए के education loan पर 6.85%ब्याज लेता है।सात साल की अवधि के दौरान आपको EMI के रूप में 30,039 रुपए चुकाने होंगे।
इंडियन बैंक (Indian Bank)
सबसे सस्ते education loan में Indian Bank का नाम भी शामिल है। Indian Bank से 20 लाख रुपए के लोन पर 6.9%ब्याज लगता है। सात साल की अवधि के दौरान आपको EMI के रूप में 30,088 रुपए चुकाने होंगे।
यूनियन बैंक (Union Bank)
Union Bank भी देश में सस्ता education loan उपलब्ध करवाने में शामिल है। इस बैंक से 20 लाख रुपए का education loan लेने पर 7%का ब्याज चुकाना पड़ता है।अगर कोई Union Bank से यह लोन लेता है तो उसकी EMI 30,185 रुपये देनी होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक (Bank of Baroda and Punjab National Bank)
Bank of Baroda and Punjab National Bank दोनों प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के Loan देने वाले बैंक हैं। Baroda and Punjab Bank से education loan 7.15 % ब्याज की दर पर मिल जाता है। इन दोनों बैंक से सात साल के लिए 20 लाख रुपए का education loan ले सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
देश का सबसे बड़ा बैंक State Bank of India भी सस्ता education loan उपलब्ध करवा रहा है। SBI से 20 लाख का education loan पर 7.25%प्ब्याज दर पर मिल रहा है। सात साल की अवधि के लिए EMI 30,340 रुपए रहेगी।
Education Loan Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)
English | Hindi (आवश्यक दस्तावेज) |
---|---|
Applicant’s 10th and 12th Marksheet | आवेदक की दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट |
Applicant’s Passport Size Photo | आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो |
Applicant’s Aadhar Card | आवेदक का आधार कार्ड |
Parent’s Income Proof | माता पिता का इनकम प्रूफ |
Applicant’s Address Proof | आवेदक का एड्रेस प्रूफ |
Applicant’s Bank Account Details | आवेदक की बैंक अकाउंट डिटेल |
Applicant’s PAN Card | आवेदक का पैन कार्ड |
Eligibility Criteria of Education Loan
चुनें बुद्धि से, चुकाएं आसानी से – Education Loan Interest Rate
एजुकेशन loan में ब्याज दरें बहुत कम होती हैं। आमतौर पर education loan में ब्याज दरें 7 % से 12 % प्रतिवर्ष तक होती है। हालांकि कोर्स और कॉलेज के आधार पर education loan की ब्याज दरों को घटा – बढ़ा सकते हैं।
शिक्षा ऋण चुकाने की अवधि – Education Loan Repayment Period
एजुकेशन Loan में Repayment कोर्स ख़त्म होने के 6 महीने बाद शुरू हो जाती है लेकिन कई Case में आवेदक की नौकरी ना लगने पर यह समय 1 साल तक भी बढाया जा सकता है।education loan की पूरी Repayment 5 से 7 साल के अन्दर करनी होती है।
How to Apply For Education Loan?
Education Loan के लिए आप Online और offline दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। Online में आप घर बैठे तथा offline में आप बैंक या वित्तीय संस्था में जाकर education loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Application Process for Offline Education Loan (ऑफलाइन एजुकेशन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया)
Application Process for Online Education Loan (ऑनलाइन एजुकेशन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया)
FAQ: Education Loan
Q.1. कौनसी बैंक से education loan लेना सही है सरकारी या निजी?
Ans:- आप सरकारी या निजी दोनों में से किसी भी बैंक से लोन ले सकते है, यह निर्भर करता है आपको कितना लोन चाहिए और किस ब्याज दर पर चाहिए।
Q 2. मुझे कितने समय में लोन वापस चुकाना होगा?
Ans:- लोन वापस चुकाने की समयावधि हर बैंक की अलग-अलग होती है। लेकिन सामान्यत: 15 वर्ष में Loan वापस चुकाना होता है।
Note
दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमने इस आर्टिकल के जरिए ‘Education Loan’ के बारे में बताया है।
ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले, अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको “Education Loan” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।