Cholamandalam Finance Personal Loan: How to Apply & Eligibility Criteria | Cholamandalam Finance Se Personal Loan Kaise Le?

क्या आपको भी Cholamandalam Finance Personal Loan चाहिए। क्या आप भी अपने business को बढ़ाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। यहां आपको Cholamandalam Finance Personal Loan की सारी जानकारी मिलेगी, जिससे आपको loan लेने और समझने में आसनी होगी। इस loan सुविधा के माध्यम से आप अपने business को बढ़ावा दे सकते हैं और बचत निकासी (saving withdrawal) के लिए आवश्यक धन (needed amount) प्राप्त कर सकते हैं। 

Cholamandalam Finance Personal Loan : Photo : Parkerfinance

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि  से Cholamandalam Finance Personal Loan कैसे ले सकते हैं? Personal loan लेने के लिए आपको कुछ eligibility को पूरा करना होता है, जैसे की आपकी age, income, credit score आदि। साथ ही आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करना होता हैं, जैसे Aadhaar card, PAN card, और Bank statement आदि।

Cholamandalam Finance Kya hai? (What is Cholamandalam Finance)

Cholamandalam Finance का पूरा नाम Cholamandalam investment & finance company limited (CIFCL) है। इसका कार्यालय चेन्नई में है। Cholamandalam Finance Company ग्राहक को ऋण देने वाली एक कंपनी है। Cholamandalam Finance personal loan के पैसे को आप अपने  दैनिक जीवन में लगा सकते हैं और अपने बिजनेस में अलग- अलग तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Cholamandalam Finance Personal Loan Review (क्या है ?)

Cholamandalam Finance Personal Loan उन लोगो के लिए है, जो अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए business loan की तलाश में है। Cholamandalam Finance personal Loan बहुत ही आसान प्रोसेस के साथ आपको मिल जाता है। साथ ही loan से मिली राशि को आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें बैंक किसी भी किसी तरह की दखल नहीं करती है। इसमें आप चाहे तो इस loan को आपके हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे-

Cholamandalam Finance Personal Loan

  • घर बनाने के लिए आप Personal loan ले सकते हैं।
  • Medical Emergency हो जाने पर आप Personal loan ले सकते हैं।
  • अपने परिवार में किसी के wedding के लिए Personal loan ले सकते हैं।
  • अपने किसी अन्य काम के लिए Personal loan ले सकते हैं।

Cholamandalam Finance Personal Loan की विशेषताएं ! (Cholamandalam Finance Personal Loan Features)

Cholamandalam Finance Personal Loan Features

  • 35 लाख तक की लोन स्वीकृत (multi purpose loan upto 35 lakh): Cholamandalam finance आपको विभिन जरूरतों के लिए 35 लाख तक राशि के लिए personal loan का विकल्प देना है। अगर आपको कम loan amount की जरूरत है तो Cholamandalam finance से छोटा personal loan  ले सकते हैं। Loan amount customer ke profile पर निर्भर  करता है। Cholamandalam Finance एक multi purpose loan platform है।
  • 42 महीने तक की सुविधाजनक अवधि (Flexible Loan Repayment Tenure): Cholamandalam finance के माध्यम से दिए जाने वाले लोन को चुकाने के लिए 12 से 42 महीने तक का समय दिया जाता है। जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बिना किसी समस्या के भुगतान कर सकते हैं। इस तरह Cholamandalam finance अपने customer को लोन चुकाने के लिए सुविधा और आसान (convenience and easy) विकल्प देता है।
  • आकर्षक ब्याज दर (Competitive Business Loan Interest Rate): एक व्यापक रूप से किसी भी बिजनेस के विकास और विस्तार के लिए वित्तीय संसाधनो (financial resources) की आवश्यकता होती हैं। इस संदर्भ में interest rate एक महत्वपूर्ण कारक होता है जो लोगों के लोन लेने के निर्णय पर प्रभाव डालता है। इस समस्या का समाधान करते हुए Cholamandalam finance अपने ग्राहकों को personal loan पर 12% वार्षिक ब्याज दर प्रदान करती है। इस तरह Cholamandalam finance अपने ग्राहकों को आर्थिक सहायता देती है और उनके business के विकास में सहायक करता है।

Cholamandalam Personal Loan Highlights

Cholamandalam Personal Loan Highlights
Interest Rate 12% p.a. onwards
Loan Amount Up to Rs 35 lakh
Tenure Up to 5 years
Processing Fees Up to 2% of loan amount

Cholamandalam Finance Personal Loan Benefits

  • कोई मध्यस्थ लागत (intermediary cost) और मार्जिन नहीं होने के कारण interest rate कम होता है।
  • आप  सीधे के Cholamandalam finance Official Website पर जाकर loan के लिए Apply कर सकते हैं। बैंक में व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • आप अपना loan amount portal में login होने के कुछ घंटों के भीतर प्राप्त कर सकते हैं।
  • Loan disbursement के 3 महीने के बाद Top-up ले सकते हैं बिना किसी भुगतान शुल्क के।
  • हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच किसी भी date को EMI चुका सकते हैं। जिस तारीख को आपका Salary या income आपके account मे आता है, उस तारीख के आधार पर आप  अपनी EMI तारीख तय कर सकते हैं।

Online माध्यम से आसान आवेदन प्रक्रिया (Simple Application Process Through Online Mode)  

आप चाहे India के किसी भी कोने में हो घर बैठे बैठे Personal loan के लिए से  Cholamandalam finance online आवेदन कर सकते हैं, यह एक आसान और सुविधाजनक तरीका जिसमे आपको कुछ ही मिनटो में approval मिल जाएगा, अगर आप loan के लिए eligible हुए तो।

तुरंत अपूवल एंड फंड ट्रांसफर (Instant Approval Fund Transfer)

Cholamandalam finance में personal loan approved होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। सभी process online होते हैं और आप आसानी से loan apply कर सकते हैं। अपने सारे documents upload करने के बाद अगर आप loan के लिए eligible होते हैं, तो आपको तुरंत approval मिल जायेगा। Approval के बाद loan amount को आपके खाते में आने में लगभग 10 दिन ( maximum 10 days) का समय लगता है।

न्यूनतम दस्तावेज (Minimum Documents)

personal loan के लिए बहुत सारे documents जमा करना loan process को long process में ले जाता है।Cholamandalam finance personal Loan के लिए आपको न्यूनतम documents की जरूरत होती है, जिससे personal Loan आसानी से मिल जाती है। personal Loan के लिए online आवेदन किया जा सकता है। Cholamandalam finance personal loan के लिए कम से कम documents की मांग की जाती है। इस तरह से आप बहुत सारे documents को जमा करने की मुश्किल से बच सकते हैं।

Cholamandalam Finance से कितना Personal लोन मिलता है? 

Cholamandalam finance personal Loan Amount Cholamandalam financके माध्यम से 35 लाख तक का personal Loan मिलता है, जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह एक बहुउद्देशीय (multi purpose) लोन है, जिसे आप अपने बिजनेस के विस्तार और विविधता के लिए  भी उपयोग कर सकते है। इस loan का प्रयोग आप अपने जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।

Cholamandalam Finance Personal Loan की ब्याज दर क्या है? (What is the Cholamandalam Finance Personal Loan Interest Rate?)

Cholamandalam Finance Personal Loan: Interest rate

Cholamandalam Finance Personal Loan की ब्याज दर 12% वार्षिक होती है। इस ब्याज दर पर लोन लेकर आप अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं। Interest rate कई factor पर निर्भर करती है, इसमें आपका credit score, credit history, monthly income, employment status (रोजगार की स्थिति), debt position (कर्ज की स्थिति) आदि। कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए आपका CIBIL score 700 या अधिक होना चाहिए और आपके civil  में आपके सभी लोन का सही स्थिति (loan track) होना चाहिए। आपके civil में 6 महीने के अंदर कोई new loan track नहीं होना चाहिए। जितना अच्छा आपका bank statement का average balance होगा इतना ज्यादा अमाउंट आपको मिलेगा।

Cholamandalam Finance Personal Loan चार्ज क्या है? What are the Cholamandalam Finance Personal Loan Charges?

Cholamandalam Finance Personal Loan Fee & Charges
ब्याज दर (Interest Rates) 12% – 20% प्रतिवर्ष
लोन राशि (Loan Amount) Up to Rs 55 lakh
लोन अवधि (Loan Period) 42 महीने तक (Up to 42 months)
प्रसंस्करण शुल्क (Processing Charges) Up to 2% of loan amount
पूर्वभुगतान शुल्क (Prepayment Charges) 8.40% – 10.75% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीस (Processing fee) 2%
न्यूनतम मासिक वेतन (Minimum Monthly Salary) ₹22,000 Onwards

Cholamandalam Finance से Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है? Cholamandalam Finance  Personal Loan Tenure)

Cholamandalam Finance के द्वारा Personal Loan लिया जाता है। इसकी वापसी की अवधि 12 महीने से 42 महीने के लिए होता है और इसके लिए कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता है। यदि आप अपने loan की EMI को समय से पहले भुगतान करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अपने अनुसार लोन को EMI date से पहले भुगतान कर सकते हैं।

Cholamandalam Finance Personal Loan के लिए योग्यता और पात्रता शर्तें (Cholamandalam Finance Personal Loan  Eligibility Criteria)

Cholamandalam Finance में Personal Loan के लिए योग्यता प्राप्त करना बहुत आसान है। इसकी लोन योग्यता की (loan eligibility) आवश्यकता आवेदक के समय को बचाने के लिए तैयार की गई है। Loan process के दौरान आवेदक (applicant) की loan applications को निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है जो उन्हें जल्दी बिजनेस लोन अप्रूवल प्रदान (quick business loan approve) करता हैं।

Cholamandalam Finance Personal Loan के लिए दस्तावेज (Cholamandalam finance Personal Loan Required Documents)

Cholamandalam Finance Personal Loan Documents
केवाईसी (KYC) Aadhar Card, Pan Card, Mobile Number, E-Mail Id
आय प्रमाण (Income Proof) College ID card for Students and Salary Slip/Joining Letter for Salaried Professionals
स्वामित्व प्रमाण (Ownership Proof) Electric bill, Land Tax Proof, Water bill
फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट (Financial Documents) Bank account statement of past 3 months (Saving or Current Accounts)

Cholamandalam Finance Personal Loan Online Apply कैसे करें? (How to Apply Cholamandalam Finance Personal Loan Online ?)

Cholamandalam Finance Personal Loan

  • सबसे पहले, Cholamandalam financeकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वहाँ Apply Now बटन पर क्लिक करें और लोन आवेदन में पूछे गए जानकारी भरें।
  • सभी विवरण जैसे नाम, पता, बिजनेस का विवरण आदि दें।
  • अपना KYC और आय के दस्तावेज अपलोड करें।
  • अगर कोई अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता होती है तो Cholamandalam Finance के प्रतिनिधि संपर्क करेंगे।
  • आवेदन फॉर्म को वेरीफाई करके प्रोसेस किया जाता है।
  • लोन स्वीकृति प्राप्त होने के बाद, आपके बैंक खाते में लोन राशि जमा की जाती।

FAQs – Cholamandalam Finance Personal Loan Online Apply

Q.1 Cholamandalam Finance  Personal Loan की राशि को ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?

Ans: Cholamandalam Finance  Loan एप्लीकेशन को अप्लाई करने के 5 मिनट के भीतर मंज़ूरी मिल जाती है। Loan एप्लीकेशन को मंज़ूरी मिलने के बाद, 24 घंटे के भीतर लोन राशि transfer कर देता है।

Q.2 क्या आवेदक Cholamandalam Finance से लिए गए Personal Loan की Prepayment कर सकते हैं?

Ans: हां, Applicant 6 emi का भुगतान करने के बाद personal loan की प्रीपेमेंट कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी फीस का भुगतान भी नहीं करना पड़ता है।

Q.3 क्या CIBIL Score मेरे Personal Loan एप्लीकेशन की मंज़ूरी को Affected कर सकता है?

Ans: CIBIL Score से पता चलता है कि आवेदक अपने लोन और Credit Card बिलों का भुगतान समय पर करता है या नहीं, इसलिए बैंक/ लोन संस्थान लोन एप्लीकेशन मंज़ूर करने से पहले आवेदक के सिबिल स्कोर को ध्यान में रखते हैं। 750 और उससे अधिक CIBIL Score वाले आवेदकों को Personal Loan मिलने की संभावना ज़्यादा होती है।

Cholamandalam Finance कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स। Cholamandalam finance customer care number & contact details

Customer Care Number

1800-102-4565 (9:00 AM TO 7:00 PM

Customer Service Email

customercare@chola.murugappa.com

Website

https://www.cholamandalam.com/

Register Office

Cholamandalam Investment & Finance Company Limited (CIFCL), Dare House 1st Floor, 2, NSC Bose Road, Chennai 600001

Note

दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमने इस आर्टिकल के जरिए ‘Cholamandalam Finance Personal Loan Online Apply’ करने के बारे में बताया है। 

ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले , अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।

दोस्तों, अगर आपको “Cholamandalam Finance Personal Loan Kaise Le” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।

Spread the love

Leave a Comment