Hero Fincorp business loan: Hero Fincorp se business loan kaise le? हीरो फिनकॉर्प से बिजनेस लोन कैसे लें ?


क्या आपको भी business loan चाहिए ? क्या आप भी अपने business को बढ़ाना चाहते हैं ? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, यहां आपको Hero Fincorp business loan की सारी जानकारी मिलेगी, जिससे आपको लोन लेने और समझने में आसनी हो। इस loan सुविधा के माध्यम से आप अपने business को बढ़ावा दे सकते हैं और बचत निकासी (saving withdrawal) के लिए आवश्यक धन ( needed amount) पा सकते हैं।

Hero Fincorp business loan की विशेषताओं, loan amount, interest rate, eligibility, documents, Online Application और ग्राहक सहायता संख्या (Customer Helpline Number) जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अधिक जानने के लिए article को ध्यान से पढ़ें।

Hero Fincorp se  Business Loan kaise le

आज इस पोस्ट में हम Hero Fincorp से business loan कैसे ले सकते हैं, business loan लेने के लिए आपको कुछ eligibility की शर्तो को पूरा करना होगा जैसे की आपकी age, income, credit score आदि, साथ ही आपको कुछ डॉक्यूमेंट (documents) भी जमा करना होगा, जैसे की Aadhar Card, Pan Card, और Bank Statement आदि।

इस पोस्ट में हम सभी सवालों का जवाब देंगे जो आप business loan लेने से संबंधित जानना चाहते हैं। तो बस आप हमारे इस पोस्ट के साथ जुड़े रहें और सारी जानकारी जानें।


यदि आप business loan लेने का सोच रहे हैं तो आप Hero Fincorp से business loan ले सकते हैं। यह Finance अपने ग्राहकों को किफायती ब्याज दर (interest rate) पर business loan प्रदान करती है। इसके अलावा बहुत कम डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है, और loan बहुत जल्दी अप्रूव (approve) हो जाता है। कुछ ही स्टेप से आप 5 लाख तक का लोन हासिल कर सकते हैं ,और लोन की अवधि (loan tenure) आपके अनुसार मिल जाती है।

Hero Fincorp Kya Hai (What is Hero Fincorp Limited ? )

Hero Fincorp Limited एक Unsecured loan है जिसमे आपको loan लेने के लिए आपके किसी भी कीमती वास्तु को गिर्वी (rent) नहीं रखना पड़ेगा। Hero Fincorp Limited छोटे बिजनेसमैन के लिए business loan प्रदान करता है। Hero Fincorp एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (non-banking financial company) है जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ पंजीकृत (Registered) है।

Hero fincorp business loan review (क्या है?)

Hero Fincorp business loan

Hero Fincorp business loan उन लोगो के लिए है जो अपनी business को को आगे बढाने के लिए loan की तलाश में है और कम ब्याज दर (intrest rate) और कम टाइम में loan लेना चाहते हैं। Hero Fincorp business loan बहुत ही आसान प्रोसेस है loan लेने के लिए। इस लोन की राशि (loan amount) आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें बैंक के किसी भी तरह के दखल की जरूरत नहीं है। इसमें आप चाहे तो इस लोन को आपके ज़रुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे:

  • बिजनेस का विस्तार करने के लिए बिजनेस लोन की जरूरत हो सकती।
  •  स्टॉक खरीदने या अतिरिक्त मशीनरी के लिए भी बिजनेस लोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अधिक स्थान या वित्तीय संसाधन की आवश्यकता होने पर भी बिजनेस लोन की जरूरत होती है।
  • आर्थिक उन्नति के लिए बिजनेस लोन इस्तेमाल किया जा सकता है।

Hero Fincorp बिजनेस लोन की विशेषताएं (Hero Fincorp business loan features)

5 लाख तक की लोन स्वीकृत (Multi-Purpose Loan upto 50 lakh): Hero Fincorp आपको विभिन्न जरूरतों लिए 5 लाख तक राशि के लिए business loan का विकल्प देता है अगर आपको कम राशि के business loan की आवश्यकता है तो आप Hero Fincorp से छोटे business के लिए loan प्राप्त कर सकते हैं। loan amount Customer के Profile और अन्य कई कारकों पर निर्भर करती है। यह multi-purpose loan है, जिसे आप किसी भी छोटे या बड़े business की जरूरतों के लिए ले सकते हैं और उसे अपने business में इस्तेमाल कर सकते हैं।


60 महीने तक की सुविधाजनक अवधि (Flexible Loan Repayment Tenure)

Hero Fincorp के माध्यम से दिए जाने वाले business loan को चुकाने के लिए आपको 12 से 60 महीने तक का टाइम दिया जाता है ।आप अपनी सुविधा के अनुसार loan चुका सकते हैं और बिना किसी समस्या के भुगतान कर सकते हैं। इस तरह Hero Fincorp अपने ग्राहकों को लोन चुकाने के लिए सुविधाजनक और आसान (convenience and easy) विकल्प प्रदान करता है।

आकर्षक ब्याज दर ( Competitive business loan interest rate)

एक व्यापक रूप से किसी भी बिजनेस के विकास और विस्तार के लिए वित्तीय संसाधनो (financial resources) की आवश्यकता होती हैं। इस संदर्भ में interest rate एक महत्वपूर्ण कारक होता है जो लोगों के loan लेने के निर्णय पर प्रभाव डालता है।इस समस्या का समाधान करते हुए Hero Fincorp अपने ग्राहकों को business loan पर 17.25% वार्षिक ब्याज दर (17.25% annual intrest rate) प्रदान करता है। इस तरह Hero Fincorp अपने ग्राहकों को आर्थिक सहायता देती है और उनके business के विकास में सहायता करती है।

Hero Fincorp-interest-rates

असुरक्षित व्यापार ऋण छोटे व्यवसाय के लिए एक बेहतर विकल्प (Unsecured Business Loans A Better Option For Small Business): छोटे और मध्यम उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वे देश के कार्यबल के एक महत्वपूर्ण हिस्से को रोजगार देते हैं और बेरोजगारी की समस्या को हल करते हैं। हालांकि, इन छोटे व्यवसायों को अक्सर अपने कार्यशील पूंजी प्रवाह (capital flow) को वित्तपोषित (financed) करने के लिए loan लेने की आवश्यकता होती है, जो उनके अस्तित्व के लिए आवश्यक है। अधिकांश व्यवसाय असुरक्षित व्यावसायिक ऋण (unsecured business loan) पसंद करते हैं क्योंकि तब उन्हें अपनी संपत्ति को सुरक्षा के रूप में गिरवी नहीं रखना पड़ता है। इसलिए, उधारकर्ता के दृष्टिकोण से, असुरक्षित व्यापार ऋणों (Unsecured Business Loans) पर विचार किया जाता है।

Online माध्यम से आसान आवेदन प्रक्रिया ( simple application process through online mode): आप चाहे india के किसी भी कोने में हो घर बैठे बैठे business loan के लिए Hero Fincorp से online आवेदन कर सकते हैं, यह एक आसान और सुविधाजनक तरीका जिसमे आपको कुछ ही मिनटो में approval मिल जाएगा, अगर आप loan के लिए eligible हुए तो।

तुरंत अपूवल एंड फंड ट्रांसफर (Instant approval fund transfer)

Hero Fincorp में business loan approved होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। सभी process online होते हैं और आप आसानी से loan apply कर सकते हैं, अपने सारे documents upload करने के बाद अगर आप loan के लिए eligible होते हैं तो आपको तुरंत approval मिल जायेगा। Approval के बाद loan amount को आपके खाते में आने में लगभग 10 दिन ( maximum 10 days) का समय लगता है।

loan approved

न्यूनतम दस्तावेज ( minimum documents): business loan के लिए बहुत सारे documents जमा करना loan process को long term में ले जाता है। Hero Fincorp business loan के लिए आपको न्यूनतम documents की जरूरत होती है। जिससे आसानी से business loan के लिए online आवेदन किया जा सकता है। Hero Fincorp business loan के लिए कम से कम documents की मांग की जाती है। इस तरह से आप बहुत सारे documents को जमा करने की मुश्किल से बच सकते हैं।

Hero Fincorp से कितना बिजनेस लोन मिलता है? Hero fincorp business loan amount

Hero Fincorp के माध्यम से ₹5,00000 तक का business loan मिलता है जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह एक multi purpose (बहुउद्देशीय) लोन है, जिसे आप अपने बिजनेस के विस्तार और विविधता के लिए भी उपयोग कर सकता है। इस loan का प्रयोग वर्तमान व्यापार में सुधार करने के लिए किया जाता है।

  • इसका उपयोग छोटे व्यापार (small business) को विस्तृत करने के लिए किया जाता है।
  • इसका उपयोग अपने वर्तमान व्यापार को नए-नए तरीकों से करने के लिए किया जाता है।
  • इसका उपयोग करके व्यापार में नई तकनीकों का उपयोग करके लाभ उठाया जा सकता है।
  • इसके उपयोग से अपने व्यापार उद्योग को अलग-अलग क्षेत्रों में कर सकते हैं।
Hero Fincorp Business Loan Amount
Hero Fincorp Business Loan Min. Amount Max. Amount
₹5,00000

Hero Fincorp बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है? | What is the Hero Fincorp Business Loan interest rate

Hero Fincorp business loan की ब्याज दर 17.25 वार्षिक होती है। इस ब्याज दर पर लोन लेकर आप अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं। Interest rate कई factor पर निर्भर करती है, इसमें आपका credit score, credit history, monthly income, रोजगार की स्थिति (employment status) कर्ज की स्थिति (Debt Position) आदि। कम ब्याज दर (intrest rate) पर loan लेने के लिए आपका CIBIL Score 700 या उससे अधिक होना चाहिए और आपके civil में आपके सभी लोन का सही स्थिति (loan track) होना चाहिए। आपके civil में 6 महीने के अंदर कोई new loan track नहीं होना चाहिए। जितना अच्छा आपका bank statement का average balance होगा उतना ज्यादा Amount आपको मिलेगा।

Hero Fincorp बिजनेस लोन चार्ज क्या है? What are the business loan charges?

Business Loan – Schedule of Charges
बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट (business loan interest rate) 17.25% प्रतिवर्ष (17.25% p.a onwards)
लोन राशि (loan amount) ₹50 हज़ार से लेकर ₹5 लाख (Upto ₹5 Lakhs)
लोन प्रोसेसिंग फीस (loan processing fee) अधिकतम 3% तक निर्धारित टैक्स अलग से लागू होंगे (Up to 3% plus applicable taxes)
कम से कम ईएमआई प्रतिमाह (Minimum EMI per month ) कम से कम ईएमआई प्रतिमाह (Lowest EMI per month)
लोन भुगतान समय सीमा (loan payment deadline ) 12 – 60 महीने तक (12 – 60 months )
प्रीपेमेंट एवं फोरक्लोजर चार्जेस (Prepayment and foreclosure charges ) POS का 5% + GST या यदि disbursement की date से 6 महीने के भीतर loan बंद हो जाता है, तो ब्याज पर 6 महीने के लिए ऋण राशि (loan amount) और foreclosure charge लागू होंगेे
लेट पेमेंट चार्ज (late payment charge ) 2% प्रतिमाह (2% per month)
चेक बाउंस चार्ज (check bounce charge ) ₹350 प्रति बाउंस पर एवं निर्धारित टैक्स अलग से लागू हों ₹350 per bounce plus applicable taxes)
स्टैंप ड्यूटी (stamp duty ) वास्तविक पर (राज्य सरकार द्वारा निर्धारित)(₹At actuals as per state)
No Other Hidden Charges

Hero Fincorp से बिजनेस लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Hero Fincorp Loan Tenure

Hero Fincorp के द्वारा business loan दिया जाता है। इसकी वापसी की अवधि 12 महीने से 60 महीने के लिए होता है और इसके लिए कोई प्रीपेमेंट चार्ज (prepayment charge) नहीं लिया जाता है। यदि आप अपने loan की EMI को समय से पहले भुगतान करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अपने अनुसार लोन को EMI date से पहले भुगतान कर सकते हैं।

Hero Fincorp Business Loan
Min. Time Period Max. Time Period
1 Years 5 Years

Hero Fincorp बिजनेस लोन के लिए योग्यता और पात्रता शर्तें (Hero Fincorp business loan Eligibility Criteria)

Hero Fincorp में business loan के लिए योग्यता प्राप्त करना बहुत आसान है। इसकी loan योग्यता की (loan eligibility) आवश्यकता आवेदक के समय को बचाने के लिए तैयार की गई है । Loan process के दौरान आवेदक (applicant) की loan applications को निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है जो उन्हें जल्दी बिजनेस लोन अप्रूवल (approval) प्रदान (quick business loan approve) करता हैं।

Hero Fincorp Business Loan Eligibility Criteria
आयु (Age) आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
वार्षिक टर्नओवर (Annual turnover ) आवेदक के business का minimum annual turnover ₹6 लाख से ज्यादा होना चाहिए ।
बिजनेस विंटेज (Business Vintage) (Optional) इसके माध्यम से आपकी कंपनी का पंजीकरण (registration) कब हुआ एवं कितने समय से चल रही है उसका पता चलता है।

Hero Fincorp बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज |Documents required for Hero Fincorp Business Loan

Poonawalla Fincorp Business Loan Documents Required
केवाईसी (KYC) Aadhar Card, Pan Card, Live Photo, Mobile Number, Mail Id (Applicant)
बिजनेस आय प्रमाण-पत्र (Business Income Proof) 2 Year ITR (ITR III or lV)
बिजनेस एड्रेस प्रूफ (Business Adress Proof) Electric Bill, Land Tax Proof, Water Bill
फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट (Financial Documents) Bank account statement of past 6 months.(Saving, Current Accounts)

Hero Fincorp बिजनेस लोन online apply कैसे करें ? How to Apply Business Loan Online in Hero Fincorp

hero fincorp

  • पहले हीरो फिनकॉर्प की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां “Apply Now” बटन पर क्लिक करें और लोन आवेदन में पूछे गए जानकारी भरें।
  • सभी तालिका जैसे- नाम, पता, बिज़नस विवरण आदि दें।
  • अपना KYC और आय के दस्तावेज अपलोड करें।
  • अगर कोई अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता होती है तो हीरो फिनकॉर्प के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।
  • आवेदन फॉर्म को वेरीफाई करके प्रोसेस किया जाता है।
  • लोन स्वीकृति होने के बाद आपके खाते में लोन की राशि जमा की जाती है।

FAQ – Hero Fincorp business loan

Q.1 Hero Fincorp बिजनेस लोन क्या है?

Ans: Hero Fincorp Business Loan एक ऐसा Loan है जो व्यवसायों को उनकी व्यवसाय शुरू करने और उसे बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है।

Q.2 किस प्रकार के business के लिए Hero Fincorp बिजनेस लोन उपलब्ध कराता हैं?

Ans: Hero Fincorp बिजनेस लोन मल्टीपल इंडस्ट्रीज (Multiple- Industries) में कई तरह के व्यापारियों के लिए उपलब्ध है, जैसे अपने business को नई तकनीक से चलाने के लिए, नया बिजनेस शुरू करने के लिए आदि।

Q.3 Hero Fincorp बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans: Hero Fincorp बिजनेस लोन के लिए आप वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको आवेदन करने से पहले आपको योग्यता मापदंड की जांच करनी चाहिए।

Q.4 Hero Fincorp बिजनेस लोन के लिए minimum loan amount क्या है?

Ans: Hero Fincorp बिजनेस लोन के लिए अधिकतम राशि ₹500000 है।

Q.5Hero Fincorp बिजनेस लोन की इंटरेस्ट रेट क्या है?

Ans: Hero Fincorp बिजनेस लोन की ब्याज दर आपकी योग्यता के आधार पर निर्धारित की जाती है यह ब्याज दर वार्षिक होता है।

Q.6 Hero Fincorp बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग चार्ज क्या है?

Ans: Hero Fincorp बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 3% होती है उसके अलावा अलग से टैक्स लगता है।

Hero Fincorp कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Hero Fincorp Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

1800-103-5271

Customer Service Email

Corporate.Care@HeroFinCorp.com

Website:

https://www.herofincorp.com/

Registered Office:

09, Basant Lok, Vasant Vihar, New Delhi – 110057

Tel. +91-11-49487150, Fax. +91-11-49487197, +91-11-49487198

ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले , अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।

दोस्तों, अगर आपको “Hero Fincorp Business Loan Kaise Le” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।

Spread the love

1 thought on “Hero Fincorp business loan: Hero Fincorp se business loan kaise le? हीरो फिनकॉर्प से बिजनेस लोन कैसे लें ?”

Leave a Comment