आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि LIC से home loan कैसे लें एवं LIC home loan की Eligibility, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और rate of interest क्या है? इस आर्टिकल में LIC Home Loan Kaise Le से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाएगी!
LIC Housing Finance Limited हमारे देश भारत की सबसे popular कंपनी में से एक है! इसका headquarter महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है! LIC Housing Finance Limited भारतीय जीवन बीमा निगम की एक कंपनी है! LIC housing finance Ltd. पूरे देश में Home loan वितरण की सेवा करती है!
LIC Housing finance Ltd के द्वारा आप अपने घर खरीदने एवं निर्माण का सपना पूरा कर सकते हैं! LIC कई प्रकार के home loan प्रदान करती है! जिसके अंतर्गत आप एक तैयार मकान एवं निर्माणाधीन मकान को खरीद सकते हैं! इसके अलावा घर का renewal, घर का निर्माण एवं मकान के लिए प्लॉट खरीद सकते हैं।
LIC Se Home Loan Kaise Le?
अगर आप अपने परिवार के लिए मकान खरीदने एवं घर निर्माण का विचार रहे हैं! तो आप LIC Housing Finance Limited से home loan ले सकते हैं! क्योंकि LIC बहुत ही आकर्षक Rate of interest पर home loan प्रदान करती है! LIC के home loan की Rate of interest 8.40% Per year से शुरू होती है!
LIC के द्वारा आप 1 लाख रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक का home loan प्राप्त कर सकते हैं! और इस Loan का भुगतान आप 20 वर्ष तक EMI के रूप में कर सकते हैं! LIC Housing Finance Limited होम लोन की राशि आपके credit score एवं आपकी संपत्ति की कीमत पर निर्भर करती है!
दोस्तों आपको बता दें कि LIC home loan वेतनभोगी, स्वरोजगार एवं पेंशनधारी व्यक्तियों को प्रदान करती है। अन्य बैंक एवं NBFC की तुलना में LIC बहुत कम Rate of interest पर home loan प्रदान करती है।
LIC होम लोन के प्रकार (Types of LIC Home Loan)
LIC HFL (Housing Finance Limited) Home Loan Features
LIC Housing Finance Limited के home loan की विशेषताएं निम्नलिखित है!
LIC होम लोन के लिए योग्यता और पात्रता शर्तें (LIC Home Loan Eligibility Criteria)
LIC होम लोन के लिए योग्यता प्राप्त करना बहुत आसान है। इसकी loan की योग्यता (loan eligibility) आवश्यकता आवेदक के समय को बचाने के लिए तैयार की गई है। loan process के दौरान आवेदक (applicant) की loan applications को निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है जो वेतनभोगी, पेंशनर एवं स्वरोजगार को home loan approval प्रदान करता है।
आवेदक की नागरिकता (Applicant Citizenship) | आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। |
आयु (Age ) | आवेदक की आयु 23-58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। |
सिबिल स्कोर (Cibil Score) | आवेदक का Cibil score 600 से अधिक होना चाहिए। |
Monthly Income (Monthly Income) | आवेदक की monthly income ₹30000 से अधिक होनी चाहिए। |
रोजगार के प्रकार (Employment Type) | आवेदक वेतनभोगी, पेंशनर एवं स्वरोजगार में से कोई एक होना चाहिए। |
केवाईसी दस्तावेज़ (KYC Document ) | आवेदक के पास KYC document (Aadhaar Card, PAN Card) होने चाहिए। |
LIC होम लोन के लिए दस्तावेज ( Documents required for LIC Home Loan )
पहचान प्रमाण (Identity Proof ) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी इत्यादि। |
निवास प्रमाण (Residence Proof) | आधार कार्ड, वोटर आईडी,, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, नवीनतम 2 महीने का टेलीफोन एवं बिजली बिल की कॉपी। |
वेतनभोगी आवेदक (Salaried Person) आय प्रमाण (Income Proof) | सैलरी स्लिप, फार्म 16, ITR फॉर्म। |
स्वरोजगार आवेदक (Self Employed Person) आय प्रमाण (Income Proof) | पिछले 3 वर्ष का income tax return, पिछले 2 वर्ष व्यवसाय की balance sheet, पिछले 6 महीने से 12 की बैंक स्टेटमेंट। |
संपत्ति संबंधी दस्तावेज (Property Related Document) | |
संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण(Proof of Ownership of Property) | केवला (Kevala) |
फ्लैट के लिए बिल्डर एवं समिति का अलॉटमेंट लेटर(Builder and committee’s allotment letter for the flat) | एलपीसी – Licensed Professional Counselor (LPC) |
वित्तीय वर्ष (financial year) टैक्स के भुगतान करने की रसीद | ज़मीन का रसीद (Land Receipt) |
LIC Home Loan interest rate ब्याज दर क्या है? What is the LIC Home Loan interest rate ?
LIC Housing Finance Limited बहुत ही आकर्षक Rate of interest पर home loan प्रदान करता है! इस Loan की ब्याज दर 8.40% – 10.75% तक Per year होती है!
LIC Housing Finance Limited के home loan की ब्याज दर आपके Cibil score पर निर्भर करती है! अगर आपका Cibil score 750 से अधिक है तो आपको LIC से minimum interest rate पर home loan मिल जाएगा।
LIC Home Loan Fee & Charges चार्ज क्या है ? ( what are the home loan charges?)
Type of Fees | Applicable Fees |
Processing Fee | ₹3000 Flat |
Prepayment Fee | Up to 2% on fixed interest rate। No charges on floating interest rate |
Cheque Bounce Charge | ₹350 |
Duplicate NOC Charges | ₹2500 |
Late Payment Fee | EMI का 2% Every Month |
LIC Home Loan Online Apply कैसे करें ? – How to apply LIC Home Loan online?
LIC Housing Finance Limited Overview
बैंक/ NBFC का नाम | LIC |
लोन का प्रकार (Types of loan ) | होम लोन (Home Loan) |
लोन राशि (Loan Amount) | प्रॉपर्टी वैल्यू का 90% तक (Up to 90% of property value) |
लोन अवधि (loan period) | 30 वर्ष तक (up to 30 years) |
ब्याज दर (Rate of interest) | 8.40% – 10.75% प्रतिवर्ष (8.40% – 10.75% per annum) |
प्रोसेसिंग फीस (Processing fee) | ₹3000 |
LIC Home Loan Offline Apply कैसे करें ? – How to apply LIC Home Loan Offline?
LIC Housing Finance Limited से home loan आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो करें!
LIC Home Loan App [HOMY]
LIC Home Loan एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने home loan की Eligibility की Test कर सकते हैं! इसके बाद इस Application के द्वारा home loan आवेदन Online कर सकते हैं! HOMY mobile application के द्वारा आप home loan प्राप्त कर सकते हैं!
LIC प्रधानमंत्री आवास योजना – LIC Pradhan Mantri Awas Yojana
अगर आप पहली बार घर खरीद रहे हैं! तो आप भारत सरकार की प्रमुख प्रधानमंत्री आवास योजना [PMAY] का लाभ उठा सकते हैं! PMAY योजना के अंतर्गत LIC होम Loan के ब्याज में 2.67 लाख रुपए की subsidy मिलती है!
जिन लोगों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से लेकर 18 लाख रुपए सालाना है! वह लोग PMAY योजना के अंतर्गत LIC से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
LIC होम लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स। LIC Home Loan customer care number & contact details
यदि आपको LIC आवश्यक लोन स्टेटमेंट से home loan आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है या फिर home loan मिलने के बाद Loan का भुगतान एवं loan statement से संबंधित कोई समस्या है! तो आप LIC Home Loan के Customer Care केंद्र पर बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं!
Customer Care Number
(011) 28844270
Customer Service Email
Website
Note
दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमने इस आर्टिकल के जरिए ‘LIC से Home Loan Apply करने’ के बारे में बताया है।
ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले , अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको “LIC Home Loan Kaise Le” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।