L&T Finance  Personal Loan: Apply Online 2024 – L&T से Personal loan कैसे लें ?

L&T Finance Personal Loan: Apply Online 2024 | L&T से Personal loan कैसे लें ? | L&T Finance Loan Kaise Le | L&T Finance Personal Loan In Hindi | L&T Finance Loan Apply Kaise Kare | L&T Finance Loan Apply Online | L&T Finance Loan | L&T Finance Se Personal Loan Kaise Le.

L&T Finance Personal Loan Apply Online: आज के इस article से हम जानेंगे कि L&T finance में Personal loan के लिए online Apply कैसे करें? आज के समय में बढ़ती महंगाई के कारण मध्यम वर्ग के परिवारों को लोन की आवश्यकता होती है ताकि वे अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकें। लोन के माध्यम से आप वित्तीय संकट (Financial Crisis) से बच सकते हैं और आजकल बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो आपको घर बैठे लोन की सुविधा प्रदान करते हैं।

L&T Finance  Personal Loan

जिसमे L&T finance (Larsen & Toubro Limited) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आप घर बैठे-बैठे पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।L&T Finance बहुत आकर्षक ब्याज दरों में Personal की सुविधा प्रदान करता है, इसलिए अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत है तो आप भारतीय L&T finance के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यदि आपको L&T Finance से Personal Loan प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको इसके बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि यह आर्टिकल आपको L&T Finance  Personal Loan के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा, जैसे कि पर्सनल लोन प्रक्रिया, ब्याज दर, विशेषताएं, फायदे, पात्रता आदि। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने से आपको अन्य आर्टिकल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।

L&T Finance  Personal Loan क्या होता है?

अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आपको एक Personal loan लेने की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है कि आपको अपने खुद के खर्चे के लिए पैसे उधार लेने की आवश्यकता होगी। Personal loan  किसी भी कारण से लिया जा सकता है, जैसे कि किसी की शादी के लिए या घर बनाने के लिए या किसी चीज़ को खरीदने के लिए।

पर्सनल लोन लेते समय आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी amount जमा करने की आवश्यकता नहीं होती। जितना अधिक आपका CIBIL Score होगा, उतनी ही अधिक amount के Personal loan के लिए आपको Approval मिल सकती है। L&T आपको 5 हजार रुपए से 7 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसकी ब्याज दर (interest rate) 12%से 25% तक हो सकती है।

L&T finance Personal Loan: Online Apply 2024 Full Process

यदि आपको पैसों की जरूरत है तो आप L&T finance Personal Loan का उपयोग करके अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। हम आपको L&T finance पर्सनल लोन लेने के सभी महत्वपूर्ण विकल्पों के बारे में विस्तार से बताएंगे जैसे कि-

1. App Download करें

L&T Finance  Personal Loan

सर्वप्रथम आपको Google Play Store की सहायता से Planet By L&T Finance App Download करके Open करने के पश्चात Permission Allow करें और Proceed पर क्लिक करें।

2. Language Select करें

L&T से Personal loan कैसे लें ?

Proceed पर क्लिक करने के पश्चात आपको Language Select करना है, तो आप अपने अनुसार Language Select करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद आपको Next और फिर Continue पर क्लिक कर देना।

3. Registered करें

L&T Finance  Personal Loan

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज करना है, तो आप अपना Mobile Number दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिससे आपको OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।

4. Choose Pin

L&T Finance  Personal Loan

जब आप OTP दर्ज करके Mobile Number वेरीफाई कर लेंगे, तो आपको Choose Pin का एक Page मिल जाएगा, उसमें आपको अपना 4 अंको का Pin चयन कर लेना है और फिर उसके बाद उस Pin को कंफर्म करें और अंत में Continue पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Successfully Account Setup मैसेज के साथ Continue का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Continue पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर चले जाएं।

5. Basic Detail दर्ज करें

L&T Finance  Personal Loan

जैसे ही आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको 4 अंकों का बनाया हुआ, Pin दर्ज करने का मौका मिलेगा, तो उसे दर्ज करके Login करें और फिर आपको कुछ समय के अंदर एक पेज मिलेगा, जिसमें आपको अपना Basic Detail दर्ज कर रहा रहेगा, तो आप अपना Basic Detail दर्ज करके Save के ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. Apply Loan पर क्लिक करें

L&T Personal Loan

इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आप Planet By L&T Finance App के Home Page पर चले जाएंगे, वहां पर आपको Apply Loan का एक ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करें और पैन कार्ड के अनुसार नीचे दिए हुए डिटेल को दर्ज करके Tick Mark करना है और Next पर क्लिक करना है।

  • First Name*
  • Last Name*
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • PAN Card Number*
  • Date of Birth*
  • Residence Address*
  • Office Address*
  • Mobile Number*
  • Email ID*
  • Pincode*

7. Loan Amount Check करें

L&T Loan

जब आप इतना कार्य कर लेंगे, तो आप जितने भी लोन के लिए एलिजिबल होंगे, वह लोन धनराशि आपके इसकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई जाएगा, तो आप अपने अनुसार उतना या फिर उससे कम Loan Amount सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

8. Digital KYC पूर्ण करें

loan कैसे लें ?

आपको Digital KYC पूर्ण करने के लिए Tick Mark करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर Tick Mark करके Redirected to Digilocker पर क्लिक करें।

9. Aadhar Card Verify करें

Personal loan कैसे लें ?

जब आप Redirected to Digilocker के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको एक नया पेज मिलेगा, उसमें आपको अपना Aadhar Card Number डालकर कैप्चा डाल देना है और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके Verify कर ले।

10. Document upload करें

L&T से Personal loan कैसे लें ?

आधार कार्ड वेरीफाई करने के पश्चात आपको कुछ Permission Allow करना रहेगा, तो आप उन्हें एलाऊ करें और फिर आप electricity bill, Aadhar card एक फोटो अपलोड करके Address दर्ज करें।

11. Bank Detail दर्ज करे

L&T

इतनी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको अंत में Bank Detail दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको अपने Bank Account Number, IFSC code, Bank Name और फिर इसे कंफर्म करके आगे बढ़ जाना है।

12. Agreement मान्य करें

L&T Finance 

इतनी प्रक्रिया के बाद अंत में आपको एक एग्रीमेंट मान्य करना रहेगा, जिसमें आपको टिक मार्क करके Proceed to eSign Agreement के ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा और फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको Sign Now के ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी जानकारी को चेक करने के पश्चात Proceed पर क्लिक कर दें।

13. Call Receive करें

Personal Loan Apply Online 2024

सबसे अंत में आपको L&T Finance कंपनी की तरफ से आपको कॉल आएगा, उस कॉल को Receive करके लोन संबंधित जानकारी दें और फिर कुछ ही समय के बाद आपके बैंक अकाउंट में उतनी धनराशि का लोन प्राप्त हो जाएगा, जितने अपने आवेदन किया था।

L&T Finance Limited Personal Loan के फायदे (L&T Personal Loan Benefits)

  • Loan Amount:- L&T Finance  के जरिए Personal Loan के रूप में आपको ₹25,000 से ₹7 Lakh की धनराशि मिल सकती हैं।
  • Interest Rate:- आप इस L&T Finance  की सहायता से जो लोन प्राप्त करेंगे, उस Loan Amount पर आपको कम से कम 12% और अधिक से अधिक 25% का Interest Rate देना पड़ेगा।
  • Processing Fees:- आप L&T के माध्यम से जितने भी धनराशि का पर्सनल लोन प्राप्त करेंगे, उस धनराशि का 0% से लेकर 2% तक का Processing Fees लगेगा।
  • Loan Approval Time:- किसी भी प्लेटफार्म की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ समय लगता है और जब आप L&T Finance की सहायता से लोन अप्लाई कर देंगे, तो आपको लोन प्राप्त करने में 24 घंटे का समय लग सकता है।
  • Tenure (समय अवधि):- आप इस L&T Finance  प्लेटफार्म की सहायता से जो लोन प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने का समय कम से कम 12 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने हैं।
  • Cibil Score:- L&T Finance के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 730 से ज्यादा होना चाहिए, तभी आपको एलएनटी के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है।

L&T finance Personal Loan लेने के लिए जरूरी पात्रता (eligibility)

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपके पास Address proof एंड identity proof होना चाहिए।
  • आपका डॉक्यूमेंट JPG, PNG तथा JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष और अधिक से अधिक 57 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • आपका सिविल इसको 730 से कम नहीं होना चाहिए।
  • आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

L&T finance Personal Loan Documents

L&T finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास ज्यादा Documents होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह प्लेटफार्म कुछ खास Documents पर ही पर्सनल लोन provide करता है, तो L&T finance की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए नीचे निम्न प्रकार से Documents के बारे में बताए गए हैं।

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Bank Account
  • Aadhar Link Mobile Number
  • Selfie Photo

FAQs on L&T Finance Personal Loan

Q.1 L&T Finance  में loan  के लिए आवेदन कैसे?

Ans: L&T finance से आप 7 लाख रुपए तक का Personal loan प्राप्त कर सकते हैं! L&T finance अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक intrest rate पर personal loan देती है! L&T finance पर्सनल लोन को आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

Q.2 L&T Finance में पर्सनल लोन के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: यदि आपको L&T Finance से personal loan लेने में कोई समस्या होती है तो आप बिना किसी चिंता के  L&T Finance के हेल्पलाइन नंबर 1800 209 4545 पर कॉल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो आप ईमेल Infodesk@larsentoubro.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Q.3 L&T Finance Personal Loan लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans: SBI से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर बहुत महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक ने न्यूनतम सिबिल स्कोर का निर्धारण नहीं किया है, लेकिन यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता है, तो आप आसानी से एसबीआई से पर्सनल लोन ले सकते हैं, जिस पर आकर्षक ब्याज दर होगी।

इस Article मे, हमने आप सभी को पूरे विस्तार से L&T Finance Personal Loan Apply Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी बताएं है। इस  Article में बताए गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़कर लोन आवेदन की पूरी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं । अभी L&T Finance द्वारा सभी व्यक्तियों को बहुत ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से कम से कम ₹5000 और अधिक से अधिक ₹7लाख तक मिल रहे हैं ।

अगर आपको एक लाख या उस से अधिक कम रूपयों की आवश्यकता है तो, ऐसे में आप इधर-उधर कहीं से ना ले । सिर्फ और सिर्फ L&T Finance से लोन अप्लाई कर के तुरंत ₹5000 से लेकर आधिकतम ₹15 लाख रूपये तक राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमने इस आर्टिकल के जरिए ‘L&T finance Personal Loan Online Apply करने’ के बारे में बताया है। इस आर्टिकल में हमने आपको L&T finance में पर्सनल लोन प्राप्त करने के बारे में सरल शब्दों में बताया है।

इस आर्टिकल में अगर आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं या फिर और जानकारी लेने के लिए भी आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप अपनी राय हमसे शेयर कर सकते हैं ताकि हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द जवाब दे सकें।

Spread the love

3 thoughts on “L&T Finance  Personal Loan: Apply Online 2024 – L&T से Personal loan कैसे लें ?”

Leave a Comment