mPocket App Loan Apply Online: आज के इस article से हम जानेंगे कि mPokket App में Instant loan के लिए online Apply कैसे करें?
यदि आप एक Student है और महीने के खत्म होने से पहले daily expenses खत्म हो जाता है या फिर आपको तुरंत स्कूल फीस भरनी, हॉस्टल फीस, किराया, कहीं घूमने जाना, कुछ खरीदना इत्यादि खर्चों का निपटाने में difficult हो रही है।आप mPocket Instant Mobile Application के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं।
यह Mobile Application अन्य Loan application के मुकाबले जल्दी लोन approved करता है। तो चलिए विस्तार में जानते हैं की mpocket से Loan कैसे मिलेगा? mpocket क्या है? mpocket से क्यों Loan लेना चाहिए? mpocket कैसे Instant Loan प्रदान करता है? इसके अलावा Documents, Eligibility, fees और Charges, interest rate इत्यादि जानकारी के बारे में बताएंगे इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
mPocket App क्या है?
mPocket एक Student, salaried person को Instant Loan देने वाला प्लेटफार्म है,जिसके माध्यम से दैनिक जरूरतों के लिए जैसे स्कूल फीस भरने, कॉलेज फीस भरने, किराया, रिचार्ज बिल पेमेंट करने इत्यादि कार्यों के लिए लोन प्राप्त कर सकते है।
यह Mobile application गूगल प्ले स्टोर पर सरल यूजर इंटरफेस के साथ आता है, जिसे आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती।
Present time में mPokket App के 7 मिलियन से भी ज्यादा download है,और 2 मिलियन से भी ज्यादा satisfied customer भारत में मौजूद है।इस App को 7 दिसंबर 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर mPocket NBFC कंपनी द्वारा लांच किया गया था, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है।
App Name mPokket App
App Name | mPocket App |
Loan Type | Personal Loan & Instant Student Loan |
App Rating | 4.2 |
App Downloads | 5 Million+ |
Who Can Apply | Salaried Person, Student |
Age Limit | 18 to 59 Yrs |
Loan amount | ₹500 to ₹30,000 |
Interest rates | 2% to 6% per month |
Tenure | 61 days to 120 days |
Get it On | Google Play, Official Website |
Safe & Secure | RBI and NBFC Approved |
mPocket Se Loan Kaise Le (एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
mPocket से Loan application website और Google Play Store पर मौजूद mPocket App के द्वारा ले सकते हैं। यहां पर कुछ पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, बैंक खाता संख्या डिटेल, और कुछ अन्य जानकारी भरकर केवल 5 मिनट में apply कर सकते हैं।
mPocket से online loan के लिए अप्लाई करने के नीचे Step by Step Process बताया गया है, यदि आप इन steps को फॉलो करेंगे आपको mpocket से instant loan मिल जाएगा।
mPocket Loan के लिए दस्तावेज। (mPocket Loan Required Documents)
केवाईसी (KYC) | Aadhar Card, Pan Card, Mobile Number, E-Mail Id |
आय प्रमाण (Income Proof) | College ID card for Students and Salary Slip/Joining Letter for Salaried Professionals |
स्वामित्व प्रमाण (Ownership proof) | Electric bill, Land Tax Proof, Water bill |
फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट (Financial Documents) | Bank account statement of past 3 months (Saving, Current Accounts) |
mPocket Loan Eligibility Criteria
आवेदक की नागरिकता (Applicant Citizenship) | आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। |
आयु (Age) | आवेदक की आयु 18-58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। |
सिबिल स्कोर (Cibil Score) | आवेदक का Cibil score 700 से अधिक होना चाहिए। |
मासिक आय (Monthly Income) | आवेदक की monthly income ₹9000 से अधिक होनी चाहिए। |
केवाईसी दस्तावेज़ (KYC Document) | आवेदक के पास KYC document (Aadhaar Card, PAN Card, I’d proof) होने चाहिए। |
mPocket Loan कितना मिलता है?
mPocket App के द्वारा लोन राशि ₹500 to ₹30,000 तक ले सकते हैं. यह लोन आवेदक के Cibil score के ऊपर भी depend करता है कि आपको कितना amount मिल सकता है।
mPokket Loan Interest Rate
mPocket Loan को लेने के लिए आपको intrest rate 2% to 6% के हिसाब से देना होता है, Loan का इंटरेस्ट रेट आवेदक के Cibil score, लोन राशि, इनकम इत्यादि कारकों पर निर्भर करता है।
mPocket Loan Fees & Charges
Processing Fee | ₹34 से लेकर ₹203 तक |
GST Fee | 18% के हिसाब से |
APR | 72% के हिसाब से |
Late Fee | लोन राशि पर निर्भर करता है। |
mPocket Loan Customer Care Number
mPocket कस्टमर केयर नंबर यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप mPokket App के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24/7 घंटे उपलब्ध है, इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।
Customer Support: (mPokket helpline)
033-6645-2400 (10:00 am to 7:00 pm from Monday to Saturday)
support@mpokket.com contact us for any queries at www.mpokket.in
FAQ’s – mPocket Loan Apply Online
Q.1 क्या मैं बिना पैन कार्ड के इस लोन को ले सकता हूं?
Ans: ImPocket से Loan लेने के लिए आपको ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, यदि आपके पास पैन कार्ड मौजूद नहीं है तब यह Loan आपको नहीं मिल पाएगा।
Q.2 क्या mPocket App एक सुरक्षित मोबाइल ऐप है?
Ans: यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके वर्तमान समय में 2 मिलियन से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है, और 5 मिलियन से भी ज्यादा Google Play Store पर डाउनलोड है. यह मोबाइल एप्लीकेशन Reserve Bank of India द्वारा रजिस्टर्ड की गई है, यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है जो आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता है।
Q.3 क्या CIBIL Score मेरे Personal Loan एप्लीकेशन की मंज़ूरी को Affected कर सकता है?
Ans: CIBIL Score से पता चलता है कि आवेदक अपने लोन और Credit Card बिलों का भुगतान समय पर करता है या नहीं, इसलिए बैंक/ लोन संस्थान लोन एप्लीकेशन मंज़ूर करने से पहले आवेदक के सिबिल स्कोर को ध्यान में रखते हैं। 750 और उससे अधिक CIBIL Score वाले आवेदकों को Personal loan मिलने की संभावना ज़्यादा होती है।
Conclusion
इस Article मे, हमने आप सभी को पूरे विस्तार से mPocket App से Loan Apply Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी बताएं है। इस Article में बताए गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़कर लोन आवेदन की पूरी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं । अभी mPocket App द्वारा सभी व्यक्तियों को बहुत ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से कम से कम ₹500और अधिक से अधिक ₹30000 तक मिल रहे हैं ।
अगर आपको एक लाख या उस से अधिक कम रूपयों की आवश्यकता है तो, ऐसे में आप इधर-उधर कहीं से ना ले । सिर्फ और सिर्फ mPocket App से लोन अप्लाई कर के तुरंत ₹500 से लेकर आधिकतम ₹30000 रूपये तक राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Note
दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमने इस आर्टिकल के जरिए ‘mPocket Loan Apply Online करने के बारे में बताया है।
ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले , अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको “mPocket Loan Kaise Le” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।
1 thought on “mPocket Loan: Apply Online 2024 | mPocket से Instant loan कैसे लें ?”