Tata Capital Business Loan: 2024 में टाटा कैपिटल से बिजनेस लोन पाने का सबसे आसान तरीका

Tata Capital Business Loan: दोस्तों अगर आप Tata Capital से business loan kaise le ये जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं। यहां आप Tata Capital Finance Business Loan से संबंधित सभी information हिंदी में ले पाएंगे, जिससे आपको सभी चीजों को सही से समझने में मदद मिलेगी। Tata Capital Finance के माध्यम से business loan ले कर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और अपने बिजनेस में मुनाफा कमा सकते हैं।

Tata Capital Business Loan
Tata Capital Business Loan : Photo : Parkerfinance

इस article के माध्यम से हम आपको Tata Capital Finance की विशेषता, loan amount, interest rate, eligibility, documentation, online application और ग्राहक सहायता संख्या (customer care number) के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आपके मन में business loan को ले कर जो भी संदेह या प्रश्न है, मैं आशा करता हूँ कि यहाँ आपको आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे ।

Tata Capital Finance kya hai ? (What is Tata Capital Finance ?)

Tata Capital भारत में एक वित्तीय और निवेश सेवा प्रदाता है। कंपनी मुंबई में स्थित है और देश भर में इसकी 100 से अधिक शाखाएं हैं। Tata Capital Finance ग्राहक को ऋण देने वाली एक कंपनी है। Tata Capital Finance Business Loan के पैसे को आप अपने बिजनेस में लगा सकते हैं और अपने बिजनेस में अलग- अलग तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tata Capital Finance Business Loan Review (क्या है?)

Tata Capital Finance बिजनेस लोन उन बिजनेसमैन के लिए जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं और लोन की तलाश में है। इसमें आपको कम interest rate और कम समय में business loan उपलब्ध कराया जाता है। Tata Capital Finance से loan लेने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।यहां आपको छोटे – बड़े दोनों बिजनेस के लिए loan दिया जाता है । Loan amount customer के profile के साथ – साथ उनके Cibil पर भी निर्भर करता है। लोन की राशि को अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे :

  • बिजनेस का विस्तार करने के लिए business loan की जरूरत हो सकती है।
  • स्टॉक खरीदने और नई टेक्नोलॉजी से business आगे बढ़ाने के लिए।
  • अधिक profit के लिए business loan लिया जाता है।
  • अलग – अलग प्रकार के अन्य व्यवसाय शुरू करने के लिए ।
  • अपने business को अलग अलग जगह पर खोलने के लिए।

Tata Capital Finance बिजनेस लोन की विशेषता (Tata Capital Finance Loan Features)

50 लाख तक का ऋण की वृद्धि (Multi-Purpose Loan Upto 50 lakh )

Tata Capital Finance आपके विभिन्‍न जरूरतो को पूरा करने के लिए business loan का एक अच्‍छा विकल्‍प देता है, अगर आपको अपने बिजनेस के लिए ज्यादा अमाउंट की जरूरत है तो आप Tata Capital Finance से बहुत ही आसानी से loan ले सकते हैं।

Tata Capital कार्यशील पूंजी (working capital) आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, व्यापार नकदी प्रवाह को बढ़ाने और अल्पावधि या दीर्घकालिक वित्त पोषण (Financing) आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए loan प्रदान करता है।

    60 महीने तक की सुविधाजनक अवधि (Flexible Loan Repayment Tenure)

    Tata Capital के माध्यम से दी जाने वाली बिजनेस लोन का भुगतान करने के लिए आपको 12 से 60 महीने तक की समय अवधि मिलती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन चुका सकते हैं बिना किसी समस्या के। इस तरह Tata Capital अपने ग्राहकों को लोन चुकाने की सुविधा प्रदान करता है।

    आकर्षक ब्याज दर (Competitive Business Loan Interest Rate)

    किसी भी बिजनेस को बड़े पैमाने पर विकसित करने के लिए वित्तीय संसाधनों (financial resource) की आवश्यकता होती है, इस तथ्य में interest rate महत्वपूर्ण कारक है। जो लोगों के loan लेने की निर्णय पर प्रभाव डालता है, इस समस्या का समाधान करते हुए Chola Finance अपने ग्राहकों को business loan पर 19% yearly interest rate प्रदान करता है। इस तरह Tata Capital Finance अपने ग्राहकों को आर्थिक सहायता देती है, और उनके बिजनेस के विकास में सहायता प्रदान करती है।

    Tata Capital Finance से SME ऋण (SME loan from Tata Capital Finance)

    Tata Capital SME लोन या business loan विशेष रूप से लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को उनके व्यवसाय में विस्तार और विकास के लिए दिया जाता है।Tata Capital finance कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, व्यापार नकदी प्रवाह को बढ़ाने और अल्पकालिक या दीर्घकालिक धन (long term money) आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न वित्तीय समाधान प्रदान करता है।

    Online और offline मध्यम से आसान आवेदन प्रक्रिया (Simple Application Process Through Online & Offline Mode )

    आप Online और Offline अपने बिजनेस लोन के लिए अप्लाई बहुत आसनी से कर सकते हैं। Tata Capital Finance से business loan आप घर बैठे बहुत आसनी से अप्लाई कर सकते हैं, अगर आप मोबाइल फोन सही से इस्तेमाल कर पाते हैं तो अन्यथा आप Tata Capital के ऑफिस में जा कर भी loan के लिए apply कर सकते हैं। वहा पर आपको लोन की प्रक्रिया के साथ साथ बिजनेस लोन की सारी जरूरी जानकरियां भी दी जाएगी।

    तत्काल निर्णय और संवितरण (Instant Decision & Disbursement)

    Tata Capital Finance में आपको लॉगिन के बस थोरे ही टाइम बाद (लगभाग 30 मिनट) बाद आपको पता चलता है कि आपका बिजनेस लोन का फाइल अप्रूव हुआ है या रिजेक्ट। जिसके कारण आपका वक्त भी बर्बाद नहीं होता है, देखते ही देखते आपका काम हो जाता है। अप्रूवल के 7 दिन के अंदर अंदर आपका ऋण राशि (loan amount) आपके खाते में आता

      न्यूनतम दस्तावेज (Minimum Documents)

      Business loan के लिए आपको बहुत सारा पेपर और डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होती है, Tata Capital Finance business loan के लिए आपको minimum डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। जैसे की Aadhar Card, Pan Card, business registration & bank statement आदि।

      Tata Capital Finance से कितना बिजनेस लोन मिलता है?T ata Capital Finance Business Loan Amount?

      Tata Capital Finance के मध्यम से 50 लाख तक का business loan मिलता है। यह एक multi purpose (बहुउद्देशीय) loan है, जिसे आप अपने व्यापार को बढ़ावा देने में कर सकते हैं।इसका उपयोग business को upgrade करने के लिए किया जाता है।इसका उपयोग करके व्यापार को बढ़ावा देने और अलग अलग तकनीकों से करने के लिए किया जाता है।इसका उपयोग अपने व्यापार को विस्तृत करने के लिए किया जाता है।

      Tata Capital Finance Business Loan Amount

      Tata Capital Finance Business Loan
      Tata Capital Finance Business Loan Min. Amount Max. Amount
      ₹50,00,000

      Tata Capital Finance Business Loan की ब्याज दर क्या है? What is the Tata Capital Finance Business Loan interest rate?

      Tata Capital Finance बिजनेस लोन की ब्याज दर 19% वार्षिक होती है। इस ब्याज दर पर लोन लेकर आप अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं। Interest rate कई factor पर निर्भर करती हैं, इसमें आपका credit score, credit history, monthly income, रोजगार की स्थिति (employment status ) कर्ज की स्थिति (Debt position) आदि। Tata Capital Finance से loan लेने के लिए आपका CIBIL Score 700 या उससे अधिक होना चाहिए। आपका पुराना loan track अच्छा होना चाहिए।

      Tata Capital Finance बिजनेस लोन चार्ज क्या है ? What are the Business Loan Charges?

      

       
      Business Loan – Schedule of Charges
      Rate of Interest Starting from 19.00% p.a
      Loan Amount Rs. 5 Lac to Rs. 50 Lacs
      Processing Fee 2.75%of the loan amount + GST
      Tenure 12 Month to 36 Months

      Tata Capital Finance Business Loan Tenure

      Tata Capital Finance के द्वारा बिजनेस लोन दिया जाता है। इसकी वापसी की अवधि 12 महीने से 60 महीने के लिए होता है और इसके लिए कोई प्रीपेमेंट चार्ज (Prepayment Charge) नहीं लिया जाता है। यदि आप अपने loan की EMI को टाइम से पहले भुगतान करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना लगेगा। अपने अनुसार लोन को ‍EMI date से पहले भुगतान कर सकता हैं।

      Tata Capital Finance Business Loan
      Min. Time Period Max. Time Period
      Loan Amount 5 Years

      Tata Capital Finance बिजनेस लोन के लिए योग्यता और पात्रता शर्तें ! (Tata Capital Finance Business Loan Eligibility Criteria)

      Tata Capital में बिजनेस लोन के लिए योग्यता प्राप्त करना बहुत आसान है। इसकी loan की योग्यता (loan eligibility) आवश्यकता आवेदक के समय को बचाने के लिए तैयार की गई है। Loan process के दौरान आवेदक (applicant) की loan applications को निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है जो व्यापारियों को business loan approval प्रदान करता है।

        Tata Capital Finance Business Loan Eligibility Criteria

        Tata Capita Finance Business Loan Eligibility Criteria
        आयु (Age)
        आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
        वार्षिक टर्नओवर (Annual Turn-Over )
        आवेदक के business का minimum annual turnover ₹50 लाख से ज्यादा होना चाहिए।
        बिजनेस विंटेज (Business Vintage) : Optional
        इसके माध्यम से आपकी कंपनी का पंजीकरण (registration) कब हुआ एवं कितने समय से चल रही है उसका पता चलता है।

        Tata Capital Business Loan Documents Required

        Tata Capital Business Loan Documents
        केवाईसी (KYC) Aadhar Card, Pan Card, Live Photo, 2-Mobile Number, 2-Mail Id (Applicant & Co-applicant)
        बिजनेस प्रूफ (Business Proof) GST Certificate & UDYAM Registration
        बिजनेस एड्रेस प्रूफ (Business Address Proof) Electric Bill, Land Tax Proof, Water Bill
        फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट (Financial Documents) Bank account statement of past 06 months. (Saving, Current Accounts & CC Accounts)

          Tata Capital Finance Business Loan Online Apply कैसे करे ? How to Apply Tata Capital Finance Business Loan Online?

          • पहले Tata Capital की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
          • वहां Apply Now बटन पर क्लिक करें और लोन आवेदन में पूछे गए जानकारी भरें। सभी तालिका जैसे- नाम, पता, बिज़नस विवरण आदि दें।
          • अपना KYC और आय के दस्तावेज अपलोड करें।अगर कोई अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता होती है तो Tata Capita के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।
          • आवेदन फॉर्म को वेरीफाई करके प्रोसेस किया जाता है।लोन स्वीकृति होने के बाद आपके खाते में लोन की राशि जमा की जाती है।

          Frequently Asked Questions

          Ans: Tata Capital Finance Business Loan एक ऐसा लोन है, जो बिजनेस को उनकी बिजनेस स्टार्ट करने और उससे बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है।

          Ans: Tata Capital Finance बिजनेस लोन मल्टीपल इंडस्ट्रीज (Multiple- Industries) में कई तरह के व्यापारियों के लिए उपलब्ध है, जैसे अपने business को नई तकनीक से चलाने के लिए, नया बिजनेस शुरू करने के लिए आदि।

          Ans: Tata Capital Finance बिजनेस लोन के लिए आप वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको आवेदन करने से पहले आपको योग्यता मापदंड की जांच करनी चाहिए।

          Ans: Tata Capital Finance बिजनेस लोन के लिए न्यूनतम लोन राशि ₹1,00,000 है।

          Ans: Tata Capital Finance बिजनेस लोन की ब्याज दर आपकी योग्यता के आधार पर निर्धारित की जाती है यह ब्याज दर वार्षिक होता है।

          Ans: Tata Capital Finance बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 2.75% होती है उसके अलावा अलग से टैक्स लगता है।

          Note

          ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले, अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच आवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।

          दोस्तों, अगर आपको “Tata Capital Finance Business Loan Kaise Le” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।

          Spread the love

          Leave a Comment