India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply : बिना बैंक जाए! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे पाएं?

India Post Payment Bank Loan Apply Online: आज के इस महंगई मे कब पैसे की जरूरत पर जाए ये कोई नही जानता है।जब पैसे की जरूरत हो और आपके पास पैसे हो ये भी जरूरी नही है।आपकी इन्ही मुस्किलो को खत्म करने के लिए India Post Payment Bank आ गया है।आप India Post Payment Bank से घर बैठे personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है आपको किसी बैंक या एजेंट के चक्कर मे परेशान होने की कोई जरूरत नही है।

India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply
India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply : Photo : Parkerfinance

आप कही से भी बैठे बैठे loan के लिए apply कर सकते हैं। India Post Payment Bank के थ्रू कुछ ही मिनटों में आपके loan का प्रोसेस हो जाता है और आपका पैसे आपके account में credit हो जाता हैं। India Post Payment Bank से लोन लेने के लिए आपका post office मे account होना जरूरी है।loan apply करने के पहले अप अपने किसी नजदीकी ब्रांच मे जाकर अपना अकाउंट ओपन open करवा सकते है,और तब loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply 2024 review

आप India Post Payment Bank (IPPB) से घर बैठे personal loan लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। India Post Payment Bank के थ्रू आप ₹50000 से लेकर 50 लाख रुपए तक का loan ले सकते है। India Post Payment Bank(IPPB) मे loan का apply आप Online और offline दोनों तरीके से कर सकते हैं।
 आप काफी आसानी से personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। Loan का प्रोसेस काफी आसान और सुरक्षित है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप काफी आसानी से 5 से 10 मिनट में लोन की राशि अपने bank accounts में प्राप्त कर सकते हैं। इस article के मध्यम से India Post Payment Bank पर्सनल लोन लेने के लिए कौन-कौन से document की जरूरत होगी इसकी भी जानकारी हम आपको आगे देंगे।

India Post Payment Bank Required Documents

यदि आप India Post Payment Bank से लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ जरूरी document की भी आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है –

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Electric bill
  • Bank account passbook
  • Mobile number
  • Email-Id
  • Passport size photo

India Post Payment Bank से लोन कितने समय में मिल जाते हैं?

अगर आप India Post Payment Bank से personal loan लेना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Login करने के कुछ ही समय बाद लोन का पता चल जाएगा की आपका लोन होगा की नही होगा और aprovel आने के 6 – 7 घंटे मे लोन का पैसा आपके अकाउंट मे cradit हो जाएगा।

India Post Payment Bank (IPPB) Personal Loan Apply Online

  • यदि आप India Post Payment Bank (IPPB) से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। लोन के लिए apply करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से देखे और apply करे।
  • सबसे पहले आपको India Post Payment Bank (IPPB) Loan Apply Online के official website पर जाना होगा।
  • इस Website के होम पेज पर आपको Menu के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Service Request के विकल्प पर क्लिक करके IPPB Customer, Non IPPB Customer में से कोई भी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • अगर आपका account post office में खुला हुआ है तो आप पहले वाले ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Doorstep Banking का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर लेना है।
  • एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना Name, Address, Email Address, Mobile Number आदि सभी प्रकार की जानकारी भर लेनी है।
  • सभी जानकारी भर लेने के बाद आपको enter captcha code करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
  • इसके बाद India Post Payment Bank की ओर से आपको एक कॉल आएगा।
  • जिसमें आपको लोन के बारे में बताया जाएगा। उसके बाद आपको लोन लेने के लिए सभी आवश्यक document को लेकर अपने नजदीकी post office में जाना होगा।
  • सभी आवश्यक document को सबमिट करने के बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड होता है आपके bank accounts में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply benefits

  • India Post Payment Bank के तहत e-commerce साइटों से खरीदी गई चीजें भी आपके पास पहुंचाई जाएंगी। आप e-commerce वेबसाइट जैसे Flipkart/Amazon से खरीदारी कर सकेंगे।
  • India Post Payment Bank के customer को निःशुल्क ATM या Debit Card मिलेगा।
  • India Post Payment Bank के customer को निःशुल्क नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • India Post Payment Bank के customer कोनिःशुल्क मोबाइल अलर्ट सेवा मिलेगी।
  • Insurance Services, Mutual Fund, Current Account और अन्य वित्तीय सेवाएँ भी इसके माध्यम से हासिल की जा सकेगीं।

India Post Payment Bank (IPPB) Helpline Number

यदि आपको India Post Payment Bank (IPPB) से संबंधित कोई भी समस्या आती है या लोन के जुड़ा कोई सवाल हो तो आप इसके helpline number या email id पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Helpline Number : 1800-8899860, 155299
  • Email -Id : contact@ippbonoine.in

FAQs – India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply 2024

Q.1. India Post Payment Bank में कितना लोन मिल सकता है?

Ans:- यदि आप India Post Payment Bank से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

Q.2. क्या India Post Payment Bank एक सरकारी bank है?

Ans:- जी हां India Post Payment Bank एक सरकारी बैंक है।

Q.3. क्या बिना pan card के हम personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है?

Ans:– जी हां,अगर आपके पास pan card नही है तो भी आप loan के लिए apply कर सकते है बस आपके पास form 16 होना चाहिए।

Note

दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमने इस आर्टिकल के जरिए “India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply” करने के बारे में बताया है।

ParkerFinance.net का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इस साइट पर दी गई सभी जानकारियाँ अन्य ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित की गई हैं। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले और अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले, अपने स्तर पर उनकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इससे आप किसी भी धोखा धारी से बच सकते हैं।

दोस्तों, अगर आपको “India Post Payment Bank Personal Loan Online Apply” जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर सकते हैं। नई पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करें। शुक्रिया।

Spread the love

Leave a Comment